लावारिस अस्थियों का विसर्जन करेगा नीलकंठ ट्रस्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 01:21 PM (IST)

सिरसा:श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट की ओर से 17 नवम्बर को शिवपुरी सिरसा शाम 5 बजे शिवपुरी सिरसा से लावारिस अस्थियों को हरिद्वार में ले जाया जाएगा, जहां विधिविधान के साथ श्री गंगा जी में विसर्जित किया जाएगा। इसी के साथ फतेहाबाद स्थित शिवपुरी से भी अस्थियों को ले जाया जाएगा। भादरा बाजार स्थित ट्रस्ट के मुख्यालय में प्रधान राजेश फुटेला की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ट्रस्टी एवं लंगर प्रधान जनक दाबड़ा ने बताया कि श्री नीलकंठ समाजसेवा ट्रस्ट की हर 3 माह में लावारिस अस्थियों को विसर्जन हेतु ले जाया जाता है और हरिद्वार में श्री गंगा में विधिविधान से विसर्जन किया जाता है।

इसके अतिरिक्त ट्रस्ट की ओर से वर्ष में 2 बार शिवरात्रि उपलक्ष्य में शिवपुरी सिरसा में भंडारे का आयोजन किया जाता है और नए साल पर नीलकंठ महादेव मंदिर में बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर वीना मुंजाल, सुरेंद्र ग्रोवर, शुभकरण रातूसरिया, अशोक सलूजा, मंगतराय मुंजाल, तिलक शर्मा, हरीश साहुवाला, नरेश सहगल, रवि सेठी, काली बाबा, लक्की मेहता इत्यादि भी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static