‘इनैलो की सरकार बनने पर किया जाएगा किसानों का कर्ज माफ’

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 01:21 PM (IST)

बिलासपुर(पंकेस):हलका साढौरा के गांव जुड्डा जट्टान में सोमवार को दर्जनों लोगों ने जननायक चौ. देवीलाल व पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर इनैलो पार्टी महिला प्रदेश प्रवक्ता डा. कुसुम शेरवाल व इनैलो अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। डा. कुसुम शेरवाल ने पार्टी में शामिल होने वाले सतपाल, कर्णसिंह, राजबीर, जरनैल, शिवकमुार व कश्यप समाज के दर्जनों साथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व उन्हें पार्टी पूरा मान-सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुसुम शेरवाल ने कहा कि आज प्रदेश में इनैलो पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है। 

भाजपा ने सता में 3 वर्ष बीत जाने के बाद अपने घोषणा पत्र में किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया। डा. अशोक शेरवाल ने कहा कि आज हलका साढौरा में डा. कुसुम शेरवाल के प्रति लोगों की आस्था दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़त की ओर है। कुसुम शेरवाल ने हलके के पिजोरी, हैबतपुर खेड़ा, लवाना, अजीजपुर का दौरा कर जुड्डा जट्टान में कहा कि प्रदेश में इनैलो की सरकार बनने पर किसान का कर्ज माफ और किसान के ट्यूबवैल का पूरा बिल और सभी के घरों के आधे बिल माफ किए जाएंगे। बुढ़ापा पैंशन प्रति माह 2500 रुपए महीना हर घर  को नौकरी मिलेगी। इस दौरान हलका प्रधान चरण सिंह जट्टपुरा, महींद्र आर्य, कर्मबीर, गुरमेल सिंह, चबूतरो, करनैल चौराही, धर्मसिंह रामपुर, श्योराम बिलासपुर, अज्ञाराम संरावी, परमजीत परभोली, मा. जगीर सिंह, राय सिंह भोगपुर, सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static