आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स ने किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 12:21 PM (IST)

यमुनानगर:आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अपनी मांगों को लागू कराने को लेकर जिला प्रधान रेखा सैनी की अध्यक्षता में डी.सी. कार्यालय के सामने मंडी गेट पर धरना दिया। मंच का संचालन सीटू जिला कैशियर सोमनाथ ने किया। जिला प्रधान रेखा, सह सचिव रानी, उप प्रधान कर्मजीत ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं व सबला लड़कियों की देख-रेख पिछले 42 सालों से करती रही हैं, मगर किसी भी सरकार ने उन्हें न तो आज तक कर्मचारी का दर्जा दिया, न रिटायरमैंट पर पैंशन आदि को लागू किया और न ही न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए लागू किया। 

वर्तमान सरकार द्वारा जो नाममात्र बढ़ौतरी की है उससे वर्कर्स व हैल्पर नाखुश हैं। सीटू जिला प्रधान विनोद कुमार त्यागी ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र ढकोसलेबाजी है। मिड-डे मील की राज्य महासचिव शरबती ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार परियोजनाओं के बजट में कटौती कर रही है और उन्हें पंचायतों के अधीन कर रही है, आंगनबाड़ी को कैशलैस से जोडऩे व स्वास्थ्य सेवाओं को एन.जी.ओ. को देकर उनके रोजगार पर हमला बोल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 17 व 18 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल करके अपना रोष प्रकट करेंगी। इस मौके  पर सपना, श्वेता, अमरजीत, शकुंतला, कौशल, सुनीता, सुमन, रीना, दया, प्रकाशो, अरुण, शशि व राजदुलारी आदि ने भी भाग लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static