चोर को पकड़वाने वाली भैंस बनी चर्चा का विषय, चोर सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 10:36 AM (IST)

बराड़ा(निशांत):चोरी के 4 महीने बाद अपने मालिक की आवाज सुनकर शोर मचा देने वाली एक भैंस क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। भैंस के रंभाने की आवाज सुनकर मालिक ने अपनी भैंस को पहचान लिया, जिससे चोरी की पूरी घटना का पटाक्षेप हो गया और मवेशी चोर सलाखों के पीछे पहुंच गया है। 2 दिन पहले की इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बराड़ा में मामला दर्ज हो चुका है। जानकारी के अनुसार नाहरा गांव निवासी जंगशेर अली पिछले कई सालों से कूलपुर फाटक के समीप मकान बनाकर रहता था। पिछले कुछ महीनों से यहां ओवरब्रिज का कार्य प्रगति पर है जिसकी वजह से इन लोगों की पशु बाड़े की दीवारें तोड़ी जा चुकी हैं और इन्हें अपने पशुओं को खुले में ही बांधना पड़ता है। 

बीते सितम्बर महीने में जब यह सुबह जागे तो इन्होंने अपनी एक भैंस को लापता पाया। इसकी शिकायत भी पुलिस को दी। बीते 2 दिन पहले जंगशेर किसी कार्यवश अपनी बीवी के साथ डेरा-सलेमपुर गांव गया। एक घर के पास जैसे ही यह अपनी बीवी के साथ कुछ बातें करने लगा तो इसकी बीवी की आवाज सुनते ही एक भैंस जोर-जोर से रंभाने लगी। भैंस की आवाज सुनते ही इसकी बीवी घर में घुस गई तो इसने अपनी रंभाती भैंस को पहचान लिया। तब इन्होंने कुछ लोगों को इकट्ठा किया और इसकी शिकायत पुलिस थाना बराड़ा में की। जांच के बाद जंगशेर की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति जोङ्क्षगद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। भैंस की समझदारी एवं अपने मालिक से प्रेम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static