स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय होने की बात हुड्डा अपने कार्यकाल की कर रहे होंगे: विज

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 04:08 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निष्क्रिय होना बताने पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा जो स्वास्थ्य विभाग के बारे में जो बात कह रहे हैं वह अपने कार्यकाल की बात कर रहे होंगे।

विज ने कहा कि 4 जिलों में कैथ लैब लगाई जा रही हैं जोकि पी.पी.पी. मोड़ में शुरू की जाएंगी। यह पायलेट प्रोजैक्ट पंचकूला, अम्बाला, गुरुग्राम व फरीदाबाद में शीघ्र शुरू होंगे। विज ने कहा कि किसी भी मरीज को प्राइवेट अस्पतालों में जो स्टंट सवा 2 लाख का डलवाना पड़ता है वह अब सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत 46,000 में उपलब्ध होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static