सरकार करे समायोजन, नहीं तो आंदोलन होगा तेज : गैस्ट टीचर्स

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 01:46 PM (IST)

यमुनानगर:गैस्ट टीचर्स ने विधानसभा अध्यक्ष आवास के सामने धरना दिया। जिला प्रधान बलदेव शास्त्री ने कहा कि देश की परम्परा अतिथियों के सम्मान की है, वे भी बतौर गैस्ट टीचर ही आए थे उनका अपमान हो रहा है। इतना अपमान न कभी पढ़ा न कभी सुना। उन्होंने कहा कि 12 साल से सरकार की अनदेखी का दंश झेल रहे हैं। उनका धरना रविवार को 13वें दिन में प्रवेश कर गया। शहर में सी.एम. आए हुए थे, उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया। कम से कम से अपना दुख तो बताते। अफसोस की बात है कि इन्हें बस भीड़ लुभाने के सिवा किसी का दुख दर्द नजर नहीं आता। रविवार को धरना स्थल पर सरस्वती नगर के रविन्द्र शास्त्री, सुशील कुमार, जसविन्द्र कुमार, जस कुमार और अविन्द्र मौजूद रहे, वहीं प्रैस प्रवक्ता संजीव, मीनू गुप्ता, दुर्गेश व नंदिनी ने कहा कि गैस्ट टीचर्स का आंदोलन और तेज होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static