CIA पुलिस ने लूट के मामले में 3 आरोपी किए गिरफ्तार, कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेजा

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 03:02 PM (IST)

अंबाला शहर : शहर के जंडली में स्थित दुकान में घुसकर बंदूक की नोंक पर हुई लूट की वारदात को सी.आईं.ए,.-2 कीटीमने सुलझा लिया है। इस मामले में जिला कप्तान के आदेशानुसार लूट व चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने व आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सी.आईएं.ए,-2 टीम ने मामले में आरोपी हैप्पी निवासी काजीवाड़ा, अम्याला शहर, अर्नव निवासी गांव कांवला य कीर्तिमान निवासी नदी मौहल्ला अम्बाला शहर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जांच टीम ने कोर्ट में पेश किया । जहां से हैप्पी करा एक दिन का पुलिस रिमांड मंजर हुआ ब 2 अन्य को कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, चोरी के एक अन्य मामले में भी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दरअसल, हस मामले में संबंध में शिकायतकर्सा पवन कुमार निकासी छप्पर बंद मौहाप्ना अम्बाला छावनी ने 10 जनवरी को थाना सैक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कार में सवार आरोपी हैप्पी, अनंव व 2 अन्य ने जंडली में स्थित उसकी दुकान में घुस कर उससे व उसके दोस्तों के पास से हका में पिस्टल से फायर कर जान से मारने की धमकी देते हुए उससे रुपए लूटकर फरार हो गए।इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा सी.आई.ए,-2 टीम को सौंपा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static