सिविल अस्पताल में शिशु रोग विभाग शुरू, मिलेगी 24 घंटे सुविधा

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 09:40 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन): छावनी नागरिक अस्पताल में आज से शिशु रोग विभाग को शुरू किया जाएगा। इस शिशु रोग विभाग में न केवल नवजात शिशुओं की ओ.पी.डी. और दवाई वितरण कक्ष रहेगा बल्कि उसके साथ नवजात शिशु सुरक्षा केंद्र, शिशुओं के लिए ट्रायेज रूम, नवजात देखभाल इकाई, सैप्टिक और असैप्टिक वार्ड के साथ ही एम.एन.सी.यू. और डाक्टर कक्ष भी शामिल किया गया है।

शिशु रोग विभाग में नवजात शिशुओं के लिए बेबी वारमर के साथ ही फोटोथैरेपी व मोबाइल वैंटीलेटर की भी अब सुविधा मिल पाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से डाक्टर व नॄसग स्टाफ तैनात किया गया है।

नागरिक अस्पताल में इस विभाग के बनने से अब नवजात को जन्म के 28 दिन तक अगर कोई परेशानी होती है तो उसे अम्बाला सिटी शिशु रोग विभाग एस.एन.सी.यू. रैफर नहीं किया जाएगा, उसका इलाज कैंट अस्पताल में ही किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static