ऑटो चालक कर रहे यातायात के नियमों का उल्लंघन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:23 AM (IST)

भिवानी (सुखबीर): शहर में इस समय चल रहे 95 प्रतिशत से भी ज्यादा ऑटो चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते। इसका कारण यह है कि ऑटो चालक अपने थ्री सीटर पासिंग ऑटो को ज्यादा कमाई के चक्कर में 11 सीटर बना लेते हैं। इसलिए अब अगर पुलिस ने इस तरह के ऑटो चालकों के चालान काटने शुरू किए तो ऑटो चालकों को इसकी एवज में अदालत में जाकर चालान का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा शहर में चल रहे अधिकतर ऑटो में म्यूजिक सिस्टम भी बजते हैं। अगर पुलिस ने इसका चालान काटा तो ऑटो चालक को इसकी एवज में 10 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।यहां बता दें कि जिस समय किसी कम्पनी से किसी ऑटो की खरीद होती है और जब उसे आर.टी.ए. कार्यालय में पासिंग के लिए लाया जाता है तो उसमें चालक के अलावा 3 सवारियों को ही बैठने की पासिंग की जाती है।

मगर शहर में चल रहे ऑटो चालक अपने ऑटो की पासिंग के बाद उसे थ्री शीटर की बजाय 11 सीटर बना लेते हैं। इसके लिए वे 2 सीटें अपने अगल बगल में, 3 सीटें पासिंग वाली के सामने और 3 सीटें पासिंग वाली सीट के पीछे गद्दी बनाकर बना लेते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

static