बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, 4 नकलची पकड़े व एक मुन्ना भाई दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:27 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है ओपन स्कूल व D.Ed यानी जेबीटी की परीक्षाओं के दौरान बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़न दस्ते के द्वारा चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान 4 नकलची व एक मुन्ना भाई दबोचा गया।

वहीं दूसरी ओर महेंद्रगढ़ शहर के एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र की भी डीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा रद्द कर परीक्षा केंद्र को नारनौल शिफ्ट किया गया। इस परीक्षा केंद्र में न केवल नकल की भरमार देखी गई बल्कि अन्य कई अनियमितताएं भी पाई गई। डॉ जगबीर सिंह के नेतृत्व में उनके उड़न दस्ते के द्वारा यह कार्रवाई की गई। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए बोर्ड पूरी तरह कृत संकल्प है इसीलिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static