बैंक में पीओ के बाद दो भाईयों का CGL में चयन, बोले- इस उपलब्धि में माता-पिता का विशेष योगदान

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 02:53 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के सैक्टर-23 के स्थानीय निवासी सत्यदेव शास्त्री के एक साथ दोनों बेटों चिराग सांगवान व साहिल सांगवान का सीजीएल में चयन होने पर प्रोगेसिव वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-23 के सभी सदस्यों द्वारा दोनों बेटों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान अजय हालुवास ने कहा कि इन दोनों बच्चों से सैक्टर के अन्य बच्चें भी प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे वे भी अपना मुकाम हासिल कर सकें। इस मौके पर सत्यदेव ने कहा कि उनके दोनों बच्चें बचपन से ही होनहार रहे हैं। इससे पहले वे बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त थे। चिराग सांगवान ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का विशेष योगदान रहा हैं। सीजीएल की तैयारी के लिए लगातार पढ़ाई करना जरूरी हैं। तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी नहीं, बल्कि पढ़ाई की तत्परता व ध्यान मायने रखता हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static