अकाउंट हैक कर खाते से निकले 80 हजार रुपए, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 11:23 AM (IST)

टोहाना (वधवा) : खाते से हजारों रुपए निकालकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में शास्त्री नगरवासी अखिल मेहता ने बताया कि उसनेएस.बी.आई. के ए.टी.एम. में 14 जनवरी को 16,000 रुपए जमा करवाए और अपने घर आ गया। 

ए.टी.एम. उसी के पास था और खाते की सूचना में ए.टी.एम. का नंबर पासवर्ड भी किसी से सांझा नहीं किया और न ही उसके बाद अपना ए.टी.एम. इस्तेमाल किया। 23 जनवरी को दोपहर लगभग 11 बजे उसके मोबाइल पर लगातार 5 मैसेज आने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक खाते से ए.टी.एम. की जानकारी हैक कर 80,000 रुपए खाते से धोखाधड़ी करके निकाल लिए हैं। पूछताछ करने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लगा। तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static