नकली सैनिटाइजर की कालाबाजारी के चलते ड्रग इंस्पैक्टर ने की छापेमारी, मैडीकल स्टोर्स से भरे सैम्पल

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:40 AM (IST)

फतेहाबाद : कोरोना वायरस को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच कुछ लोग अभी भी अपने मुनाफे के बारे में सोच रहे हैं और नकली सैनिटाइजर बनाकर मार्कीट में बेचने की फिराक में हैं। ड्रग विभाग को मिली शिकायत के आधार पर ड्रग विभाग के इंस्पैक्टर शहर की कई मैडीकल एजैंसियों पर छापेमारी की जिसमें ड्रग विभाग के इंस्पैक्टर द्वारा सैनिटाइजर के सैम्पल लिए गए और इन सैम्पलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि जब से कोरोना को लेकर हा-हाकार मची है तब से लेकर अब तक शहर में कई बार शिकायतें आ चुकी हैं कि कुछ लोग नकली सैनिटाइजर बनाकर उसकी सप्लाई कर रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर 4 मरला कालोनी स्थित अरोड़ा मैडीकोज तथा बीघड़ रोड स्थित आनंद मैडीकोज पर छापेमारी की गई और उन दुकानों के भी सैनिटाइजर के सैम्पल लिए जा रहे हैं। ड्रग इंस्पैक्टर रजनीश धानीवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मार्कीट में नकली सैनिटाइजर बेचे जा रहे हैं। इस पर उन्होंने बुधवार को छापेमार कार्रवाई करके सैम्पल भरे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static