विदेश यात्रा से लौटे 13 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 09:29 PM (IST)


गुडग़ांव, (संजय): कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रान के मरीजों की तादात जिले में तेजी से बढ़ती जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में 13 संक्रमित मरीजों में कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई। अब तक जिले में कुल 16 मरीजों में ओमीक्रान की पुष्टी हो चुकी है। जबकि सिर्फ एक ही मरीज को सक्रिय बताया गया है जिसकी चिकित्सक  लगातार निगरानी कर रहे है उसे आइसेलशेन में रखा गया है। 
सीएमओं डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि पाए गए मरीजों में 13 ओमीक्रोन के मामले कम संवेदनशील वाले देशों से आए हैं। सभी मरीजों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुईं थी। इनमें दो मरीज अमेरिका सहित अन्य देशों से आए है। सभी मरीज नवंबर व दिसंबर माह में भारत में लौटे है। 12 मरीज स्वस्थ होने पर उनको छुट्टी कर दी गई है। जबकि एक मरीज सक्रिय है और उसका इलाज चल रहा है। इनके संक्रमित आने के बाद परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएगा। बता दें कि प्रदेश के गुडग़ांव जिले में में रिस्क व हाई रिस्क वाले देशों से लौटे सबसे ज्यादा संख्या है। बताया गया है कि लौटे हुए सभी मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। वही दूसरी ओर मंगलवार तक 19417 यात्री शहर लौट चुके है। इनमें से 3849 यात्री हाई रिस्क कंट्री से लौटे हैं। वही दूसरी ओर जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नमूनों को सीधे दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) लैब में भेजने की अनुमति मिल गई है। बताया गया है कि जल्द ही राज्य में भी जीनोम सीक्वेसिंग की सुविधा शुरू हो सकती है। इसके लिए पीजीआई रोहतक में जांच की सुविधा शुरू करने की बात की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static