केवाईसी के नाम पर 7 लाख की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 08:45 PM (IST)


गुडग़ांव (ब्यूरो): के वाई सी  के नाम पर 10 रुपए लेकर कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने एक व्यक्ति के खाते से 6.93 लाख रुपए निकाल लिए। आरोप है कि कस्टमर केयर अधिकारी ने व्यक्ति को एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराई थी। के वाई सी  के दौरान पीड़ित ने तीन बैंक खातों की जानकारी दे दी। जिसके बाद कई ट्रांसेक्शन में यह रुपए निकल गए। न्यू कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र मनोचा ने बताया कि उनके मोबाइल की के वाई सी नहीं हुई थी। ऐसे में उन्हें 27 जुलाई को वोडाफोन के कस्टमर केयर अधिकारी ने के वाई सी  कराने के लिए फोन किया ढ्ढ अधिकारी ने उन्हें एक मोबाइल नंबर देते हुए मिस कॉल करने को कहा। 28 जुलाई की सुबह उन्हें कथित कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया जिसने उनके मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कराई। इसके बाद दस्तावेज लेने के साथ ही उन्हें 10 रुपए की पेमेंट करने को कहा। आरोप है कि यह पेमेंट उन्होंने अपने डेबिट कार्ड से की। उन्होंने पुलिस को बताया कि के वाई सी  करने के दौरान उन्होंने बैंक खाते की जानकारी साझा कर दी ढ्ढ इसके बाद उन्हें लगातार कई मैसेज मिले जिसके जरिए उनके तीन बैंक खातों से 6.93 लाख रुपए निकल गए ढ्ढ इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी ढ्ढ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है ढ्ढ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static