फ्लोर बेचने के नाम पर 95 लाख रुपये ठगे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 01:49 PM (IST)


गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-46 में फ्लोर बेचने के नाम पर 95 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि बैंक में गिरवी रखे फ्लोर को धोखे से उन्हें बेचने के नाम पर एग्रीमेंट कर 90 लाख ले लिए गए। बकाया राशि रजिस्ट्री पर देनी तय हुई। लेकिन रजिस्ट्री के दौरान आरोपित टाल-मटोल करने लगे। बाद में पता चला कि ये फ्लोर तो बैंक में गिरवी है। पुलिस के अनुसार यह शिकायत सेक्टर-31 निवासी महिला आशा शर्मा ने दी है। ठगी का आरोप सेक्टर-46 में रहने वाले बिजेंद्र कुमार व उनकी पत्नी पूनम कश्यप पर लगाया गया है। महिला का कहना है कि आरोपित दंपत्ति कई सालों से उनके परिचित हैं। आरोपितों को रुपये की जरुरत थी इसलिए उन्होंने सेक्टर-46 में अपना सेकेंड फ्लोर बेचने की इच्छा जाहिर की। आरोप है कि दंपत्ति ने कहा था कि ये प्रॉपर्टी बिलकुल फ्री है। 99 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। 8 अक्टूबर 2020 को एग्रीमेंट कर 95 लाख रुपये अदा कर दिए गए। बकाया रकम 8 नवंबर 2020 को रजिस्ट्री पर देनी तय हुई। लेकिन आरोप है कि रजिस्ट्री से एक दिन पहले और रजिस्ट्री वाले दिन आरोपितों ने कॉल रिसीव नहीं किए। बाद में बात हुई तो टाल-मटोल करने लगे। आरोपितों को महिला के पति ने कई सारी ईमेल भी भेजी। फिर वे बहाने बनाने लगे। पीड़िता व पति ने हूडा से पता किया तो मालूम हुआ कि इस फ्लोर पर तो बैंक से लोन है और ये बैंक ऑफ महाराष्ट्र सेक्टर-56 में गिरवी है। उन्हें कहा गया कि या तो रजिस्ट्री कराओ या फिर रुपये वापस करो। लेकिन वो बहाने बनाते रहे। तब शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर प्राथमिक जांच के बाद अब सेक्टर-50 थाना में साजिश के तहत ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static