घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप,
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 09:00 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना क्षेत्र के दरबारीपुर गांव में दो युवकों द्वारा एक मकान में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने व गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि दूसरे पक्ष की ओर से भी महिला के बेटे-बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली महिला 60 साल की है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि सोमवार 29 नवंबर की रात को वो घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोनू व कालू नामक युवक दो उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने पत्थर मारकर घर के अंदर खड़ी स्कॉर्पियो कार में तोड़-फोड़ की। कार के शीशे तोड़ दिए गए। साथ ही महिला के साथ हाथापाई करते हुए लात-घूसों से मारपीट की। महिला का कहना है कि आरोपितों ने उसके साथ बदतमीजी भी की। मंगलवार को महिला ने सिविल हॉस्पिटल में अपना मेडिकल कराकर शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। बुधवार देर रात बादशाहपुर थाना में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर