अवैद्य मकान व फार्म हाउसों पर कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 06:39 PM (IST)


गुडग़ांव (ब्यूरो): शहर में डीटीपी इन्फोर्समेंट द्वारा अवैद्य मकान व फार्म हाउसों पर कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन विभाग की ओर से 72 में 15 एकड़ के भूभाग में फैले एनकेवी बिल्डरों के नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कालोनी मे बने मकानों के साथ पार्क, सडक़ों को तोडक़र अतिक्रमध किए गए पूरे भूभाग को कब्जा मुक्त करा लिया। विंध्वस्तीकरण अभियान के दौरान 3 जेसीबी मशीनें व 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
अधिकारियों की मानें तो पिछले महीने डीटीपीई की टीम ने कॉलोनी का दौरा किया था। इस दौरान उन्होने वहां के लोगों को कॉलोनी में आगे निर्माण न करने की चेतावनी दी। बावजूद इसके चोरी चुपके अवैद्य निर्माण का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। हालांकि तोडफ़ोड़ अभियान के दौरान बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय लोगों ने अभियान का भारी विरोध कर कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल के आगे उनकी एक ना चली। वही तोडफ़ोड़ अभियान के दौरान लोगों ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा उन्हे बुरी तरीके से ठगा है। इस अभियान को 3 जेसीबी मशीने व तकरीबन 100 पुलिस बल ने अंजाम दिया। ड्राइव का नेतृत्व डीटीपी-ई आरएस बाथ ने किया। मौके पर एटीपी आशीष शर्मा व  जेई अनिल भी तोडफ़ोड़ अभियान में शामिल रहे। डीटीपीई आरएस बाठ ने बताया वीरवार को किरंकी व भोगपुर सोहना में नेचर वैली के नाम से बन रही अवैध फार्महाउस को तोड़ दिया गया था। तोडफ़ोड़ की कार्रवाई में 4 जेसीबी मशीनों 100 से अधिक पुलिस जवानों का सहयोग लिया गया। उ अवैद्या तरीके से 50 एकड़ में बनाई जा रही कोलानी को पूरी तरह से ध्यस्त कर दिया गया। जिले में किसी भी तरह का अवैद्य निर्माण नही होने दिया जाएगा। एक माह के दौरान जिले में अवैद्य रूप से निर्माणाधीन तकरीबन एक दर्जन से अधिक कालोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है। जिसमें सैकड़ों एकड़ जमीन कब्जामुक्त कराई जा चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static