मुख्यमंत्री ने दिया वन महोत्सव का संदेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 08:11 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): गुरुग्राम जिला में रविवार को 72वा वन महोत्सव मनाया गया जिसमें गुडगांव के विधायक सुधीर सिंगला तथा मेयर मधु आजाद ने स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन परिसर में पौधे लगाकर जिला में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम भी गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बताया गया कि इस वर्ष गुरुग्राम जिला में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से लगभग डेढ़ लाख पौधे वन विभाग अपने अमले से लगवाएगा और बाकी पौधे आम जनमानस, विभिन्न संस्थाओं तथा संगठनों के सहयोग से लगवाए जाएंगे।

वन महोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए गुडग़ांव के विधायक सुधीर सिंगला ने पेड़ों व पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी है कि हम सभी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। पेड़ और पौधे हमारे वायुमंडल को शुद्ध करते हैं तथा पेड़ों की पत्तियां सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावॉयलेट किरणों को हमारे तक पहुंचने से रोकती हैं। यही नहीं, पेड़ों की जड़ें मिट्टी की कटाई रोकने में सहायक होती हैं। वनों की बेतहाशा कटाई से वन्य प्राणियों की कुछ प्रजातियां लुप्त होने के कगार पर आ गई  हैं। इस कार्यक्रम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े और अपना वन महोत्सव का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-पौधशाला एप्प भी लॉन्च की, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकता है कि कौन सा पौधा किस पौधशाला में उपलब्ध है। पौधों की जियो टैगिंग भी की जाएगी। कार्यक्रम में गुरुग्राम के उप वन संरक्षक राजीव तेजयान ने बताया कि आज से शुरू किए गए सघन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत लगभग एक लाख पौधे एनएसजी मानेसर लगाएगा और लगभग 25000 पौधे सीआरपीएफ द्वारा लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर वन महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक महेंद्र सिंह मलिक, मुख्य वन संरक्षक वासवी त्यागी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static