ओवरलोड वाहनों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, दो वाहनों पर लगाया 9 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 02:00 PM (IST)

नूंह (ब्यूरो) : ओवरलोड वाहनों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर बीती रात्रि को सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय गुप्तचर इकाई के साथ बुधवार रात्रि 9:30 बजे से लेकर सुबह करीब 2:30 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें टीम द्वारा 38 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें से दो वाहन एचआर 74-7768 तथा आरजे 02 जीबी 6250 ओवरलोड पाए गए। जबकि आरजे 14 जीके 0304 तथा आरजे 14 जीके 0 365 ई रवाना से ओवरटाइम में चलते हुए पाए गए। जिसपर टीम ने तुरंत ही माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुलाकर भारी भरकम जुर्माना ठोका।

ओवरलोड दोनों वाहनों पर आरटीए नूंह द्वारा 51000 का चालान किया गया। जबकि ई रवाना टाइम से ओवरटाइम में चल रहे दोनों वाहनों पर माइनिंग डिपार्टमेंट ने 9 लाख का जुर्माना लगाया। टीम का नेतृत्व कर रहे सीएम फ्लाइंग से एएसआई सांवल राम ने बताया कि जिले में ओवरलोड वाहनों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसपर टीम गठित कर यह कार्यवाही की गई। यदि इस प्रकार की अवैध गतिविधियां जारी रहेंगी तो सीएम फ्लाइंग लगातार यहां पर छापेमारी करती रहेगी। उन्होंने वाहन मालिकों व चालकों से आाह्वान किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static