व्यापार केंद्र में भारी अतिक्रमण की शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 08:39 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): पालम विहार व्यापार केंद्र परिसर में व्यापारियों व दुकानदरों का कब्जा हो गया है। अतिक्रमण से स्थानीय लोगों को आवागमन में बाधा आ रही थी। साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना जताई गई थी। मामले को लेकर मिली शिकायत पर डीटीपी इंन्फोर्समेंट ने दौरा किया। जांच के दौरान अवैद्य रूप से किए गए अतिक्रमण्ध को तत्काल हटाने व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए। 
डीटीपी ने अपने दौरे के दौरान निर्देशों का पालन नही होने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। साइट दौरे के दौरान पाया गया कि सभी गलियारों पर दुकानदारों व विक्रेताओं द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया था। इसके अलावा कॉरिडोर में छोटे बड़े रास्तों पर खतरनाक स्थिति पैदा हो रही थी। जो दुर्घटनाओं जैसे मामलों में अप्रिय स्थिति पैदा कर सकते हैं। डीटीपी आरएस बाट ने बताया मौके पर ही आरडब्ल्यू एसोसिएशन व दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर उल्लंघन को दूर करने का निर्देश दिए गए। साथ ही हिदायमत भी दी कि ऐसा नही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग मामले को देखने व संबंधित अधिनियमों पर भी कार्रवाई करने के लिए अग्निशमन विभाग को भी पत्र लिखा है। बता दें कि इससे 27 अगस्त को कुछ ऐसा ही हाल सेंट्रल आर्केड मार्केट डीएलएफ -2 कालोनी में पाया गया था। जिसके बाद निवासियों की समस्याओं को लेकर टीम ने दौरा किया। जहां उन्होने गलियों व सडक़ों पर किए गए अवैद्य अतिक्रमण को दूर हटाने व मूलभूत समस्याओं को तत्काल उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश जारी किए। ज्ञात हो कि इससे पूर्व सेंट्रल आर्केड मार्केट डीएलएफ -2 निवासियों द्वारा अवैद्य अतिक्रमण व क्षेत्र में मूल समस्याओं के अभाव को लेकर शिकायतें की थी। जिसके बाद डीटीपी द्वारा किए गए दौरे के बाद स्थिति सुधर सकी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static