लव जिहाद कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:24 PM (IST)


मानेसर, (ब्यूरो): हिंदु जागरण मंच के जिला महामंत्री राव दमन सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नाम पटोदी विधायक के माध्यम से लव जिहाद कानून बनाने की मांग करते हुए और रोहतक मै हुए गोलीकाण्ड के मुख्य आरोपी मोहमद साहिल खान के खिलाफ उच्च स्तर की कम्मेटि का गठन कर शक्त करवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला महामंत्री ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि देशभर में साजिश के तहत लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें हरियाणा प्रदेश भी अछूता नहीं है। गत दिनों रोहतक में लव जिहाद के चक्कर में हिंदु लडक़ी को गोली मारने का मामला भी सामने आया है जिसमें एक तरफा प्यार के चलते मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा शादी कर ससुराल जा रही विवाहिता को गोली मारी गयी।

हिन्दू जागरण मंच के मानेसर जिला महामंत्री राव दमन सिंह ने कहा है कि यदि देश में लव जिहाद को लेकर कानून बना होता तो हिंदू लड़कियां आए दिन मौत की आगोश में न जाती। राव दमन सिंह ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि देश में लव जिहाद पर कानून बने। हरियाणा लव जिहाद और धर्मांतरण का गढ़ बनता जा रहा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं ओर न हो इसके लिए हरियाणा सरकार समय रहते जल्द से जल्द लव जिहाद को रोकने के लिए एक सख्त से सख्त कानून बनाएं। लव जिहाद की प्रकृति को बताते हुए राव दमन सिंह ने बताया कि लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें लव अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसका मतलब प्यार, इश्क मोहब्बत होता है, जबकि जिहाद अरबी भाषा का शब्द है, इसका मतलब धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करना होता है। जब एक धर्म विशेष को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार- मोहब्बत के जाल में फंसाकर, किसी प्रकार का प्रलोभन देकर या विवाह के जरिये उस लडक़ी का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं, तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है। दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि दो अलग-अलग धर्मों के लोग विवाह करते है तो इस बात कि पुष्टि की जाए कि यह शादी प्रलोभन देकर या कपटपूर्ण तरीके से या ब्लैकमेलिंग के तहत तो नहीं की गई है। यदि लडक़ी का धर्म परिवर्तन सिर्फ विवाह के लिए किया गया है, तो विवाह शून्य घोषित किया जाए। इस अवसर पर राव दमन सिंह सहित सूरज, अक्षय, बलराम, नीरज, भोलू, धारा सिंह, भूपेन्द्र एवं गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static