फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 12:26 PM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो): गुडग़ांव की सैक्टर-29 अपराध शाखा की टीम ने फर्जी आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से आधार व वोटर कार्ड बनाने के सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी इस्ट चंद्रमोहन ने बताया कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ता नूंह में तैनात एएसआई समय को जानकारी मिली थी कि गांव चकरपुर में कुछ लोग बिना आईडी प्रूफ लिए अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाकर एक हजार से डेढ़ हजार रुपए में दे रहे हैं।

इसकी सूचना मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के नोडल अधिकारी राजेश, आधार सुपरवाइजर संजीव कुमार और सैक्टर-29 थाना प्रबंधक इंस्पैक्टर वेदप्रकाश को दी गई।  इसके बाद एक पुलिस टीम तैयार की गई और पुलिस बताए गए जगह पर जाकर छापामारी की। पुलिस ने मौके से नजफगढ़ निवासी चितरंजन, आशीष और हैप्पी सिंह को काबू कर लिया। इनके पास से पुलिस टीम को आधार कार्ड बनाने की किट, लैपटॉप, कंप्यूटर प्रिंटर, खाली आधार कार्ड व तैयार आधार कार्ड मिले। पूछताछ में चितरंजन ने बताया कि हमारे पास आधार कार्ड बनाने की अथॉरिटी व सर्टिफिकेट नहीं है यह आधार किट हमने महेन्द्र सेन से ली हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static