जोगानी रेइनफोर्समेन्ट को मिला महाराष्ट्र गौरव अवार्ड

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 08:35 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : भारत की जानीमानी कांक्रीट फाइबर निर्माता कंपनी जोगानी रेइनफोर्समेन्ट, क्रेक कंट्रोल के लिए पोलीफाइबर 3 S बनाती है , महेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जोगानी उद्योग समूह, टेक्निकल टेक्सटाइल पोलीप्रोप्लिन फाइबर, इन्जीनियरिंग फाइबर और अद्यतन तकनीकी पोलीफाइबर 3 S के क्षेत्र में अग्रसर कार्य कर रहा है । जोगानी रेइनफोर्समेन्ट, ISO 9001 और ISO 14001 एवं अमेरिकी गुणवत्ता मानक Astm C 1116 प्रमाणित उत्पाद बना रही है।

 महेश कुमार को अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुए है, जोगानी रेइनफोर्समेन्ट को महाराष्ट्र सरकार के इन्डस्ट्रीज मिनिस्टर सुभाष देसाई द्वारा  महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट द्वारा प्रस्तुत पोली फाइबर 3 S सब तरह के बांधकाम एवं निर्माण कार्य में दरारों से बचाने और टिकाऊपन एवं मजबूती बढ़ाने का कार्य करते हैं। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट के महेश कुमार का कहना कि सभी तरह के PQC, PCC, RCC, FRC प्लास्टर, क्रास्ट आर्टीकल, मोर्टार आदि में  जोगानी पोलीफाइबर 3 S उपयोग में लाये जाना चाहिए । आज जोगानी रेइनफोर्समेन्ट भारत की सभी अग्रणी बांधकाम कम्पनियों को अपने उत्पाद दे रही हैं। जोगानी उद्योग समूह अंतरराष्ट्रीय मार्केट अमेरिका, रूस, अफ्रीका आदि में विस्तार की योजनाओं पर कार्य कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static