लोहड़ी पर्व की शहर में रही धूम

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 08:00 PM (IST)

गुडग़ांव ब्यूरो: नववर्ष की शुरुआत में फसल की कटाई व बुवाई के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला लोहड़ी का पर्व वीरवार को पंजाबी व सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदायों द्वारा भी धूमधाम से मनाया गया। प्रात: काल से ही दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर परिवार के सदस्य लोहड़ी पर्व की तैयारियों में जुट गए। जहां महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की तैयारियां शुरु की, तो वहीं पुरुषों ने बाजार से पर्व में इस्तेमाल होने वाली रेवड़ी, गजक, तिल व गुड़ आदि की व्यवस्था की। बच्चों ने लकड़ी आदि की व्यवस्था इधर-उधर से कर उन्होने लोहड़ी के पूजन की व्यवस्था कर डाली थी। बाजारों में भी इस पर्व की तैयारियों को लेकर खरीददारों की काफी भीड़ दिखाई दी। हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन गुडग़ांव में बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हुए हैं। बाजारों में लोग दिशा-निर्देशों की पालना बहुत ही कम करते दिखाई दिए।

लोग अपनी सामथ्र्य अनुसार मूंगफली, तिल, गुड़, रेवड़ी आदि खरीदते दिखाई दिए। हालांकि इस वर्ष ये सभी खाद्य पदार्थ गत वर्ष की अपेक्षा काफी महंगे दिखाई दिए, लेकिन आस्था को मंहगाई भी कम नहीं कर पाई। परिवार की सुख-समृद्धि, नवजात शिशु के जन्म तथा नवविवाहित जोड़े भी इस पर्व में बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। नवजात शिशु को लेकर भी परिवार में काफी उत्साह रहता है और नवविवाहिताओं के लिए भी यह पर्व एक विशेष स्थान रखता है। सभी इस पर्व में बढ़-चढकर भाग लेते हैं तथा घर के बड़े-बुजुर्गों व समाज के बुद्धिजीवियों का मान-सम्मान भी इस पर्व पर सार्वजनिक रुप से भी किया जाता है। लोहड़ी का यह पर्व जहां पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, यूपी, राजस्थान आदि प्रदेशों तक भी पहुंच चुका है, जिसका बड़े स्तर पर आयोजन होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static