चौहरे हत्याकांड के मामले की जांच करेंगे मेवात के एसपी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 06:40 PM (IST)


गुडग़ांव (ब्यूरो): गत अगस्त माह में राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में 4 लोगों की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर इस चौहरे हत्याकांड में अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले के मुख्य आरोपी के पुत्र आनंद को आरोपी नहीं बनाया है, जिस पर मृतका के परिजनों ने पुलिस की जांच पर प्रश्र चिन्ह लगाया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मृतका के परिजनों ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से गुहार लगाई थी, जिस पर उन्होंने एसपी मेवात को इस मामले की जांच सौंप दी है। मृतका सुनीता के भाई अशोक यादव का कहना है कि पुलिस ने जांच में मुख्य आरोपी राव राय सिंह के बेटे आनंद को बचाने का प्रयास किया है, तभी तो उसे आरोपी नहीं बनाया गया। उनका कहना है कि वे शुरु से ही कहते आ रहे हैं कि संपत्ति विवाद के चलते ही उसकी बहन की हत्या हुई है।

इस मामले में मासूम विधि ही एकमात्र गवाह है। वह भी घटना के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गई थी। उसके बयान भी अभी तक थाना पुलिस द्वारा नहीं लिए जा सके हैं। विधि के परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया हुआ है कि वह अभी बयान दर्ज कराने की हालत में नहीं है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान ही अदालत में विधि के बयान दर्ज कराए जाएंगे। गौरतलब है कि इसी वर्ष 23 अगस्त की रात्रि को राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में सेवानिवृत फौजी राव रायसिंह ने तेज धारदार हथियार से बहू सुनीता, किराएदार, उसकी पत्नी व उसकी बेटी की हत्या कर दी थी और राजेंद्रा पार्क पुलिस थाना में हथियार सहित सरेंडर भी कर दिया था। पुलिस ने राव राय सिंह की पत्नी विमला को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा हुआ है। राव रायसिंह का कहना था कि उसे अपनी बहू के चरित्र पर संदेह था, इसलिए इन सभी की हत्या की गई। अदालत ने राव रायसिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, जहां पर उसने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना में राव रायसिंह के बेटे आनंद की भूमिका को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। आरोपी के बेटे का पॉलिग्राफ टेस्ट भी हुआ है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक भी नहीं आई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static