Rajan Rao-किसानों पर लाठी बरसा अपने ताबूत में कील ठोक रही सरकार, चुकानी पड़ेगी कीमत

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 08:31 PM (IST)

गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्षा, कुमारी सैलजा के राजनैतिक सचिव व दक्षिण हरियाणा के प्रभारी राजन राव ( Rajan Rao ) ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों पर लाठियां बरसा कर अपने ताबूत में कील ठोक रही है। अन्नदाताओं के ऊपर बरसाई गई लाठियों की भारी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी। अहंकारी सरकार एक दर्जन बार किसानों पर लाठियां बरसा कर उन्हें लहूलुहान कर चुकी है। सरकार बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करके दमनकारी नीतियों से किसानों की आवाज को दबाना चाहती है।  विधानसभा में सरकार खुद मान चुकी है कि 38 हजार किसानों पर केस दर्ज हुए हैं।  सत्ता का ये अहंकार किसान चकनाचूर करना जानते हैं। कांग्रेस पहले दिन से किसानों के साथ है और जब तक काले कानून रद्द नहीं हो जाते तथा एमएसपी का लिखित कानून नहीं बन जाता, तब तक वह उनके साथ खड़ी है।

जो अन्नदाता अपनी दहलीज से किसी को खाली हाथ नहीं लौटने देता, उसे 9 महीने से सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया गया है। किसान विरोधी गठबंधन सरकार ने पहले सरसों की सरकारी खरीद नहीं की, इसीलिए गरीबों को सरसों का तेल भी नहीं दिया गया। सरकार ने विधानसभा में खुद कहा है कि पिछले 7 लाख 77 हजार मीट्रिक टन के बजाय इस बार केवल 1 लाख 50 हजार  मीट्रिक टन बाजरा खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। यानी पिछले साल की तुलना में 80% बाजरा कम खरीदा जाएगा। बाजरे की खरीद में कटौती करने पर किसानों को अपने बाजरे को निजी हाथों में औने-पौने दामों में बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा। गठबंधन सरकार की मंशा ठीक नहीं है। मंडी और एमएसपी को खत्म करके किसानों को बर्बाद करना चाहती है और गरीबों का राशन बन्द करना चाहती है ताकि सारा मुनाफा चंद उद्योगपतियों की जेबों में भरा जा सके। किसान अपना हक लेना जानते हैं और जरूरत पड़ी तो छीनना भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 28 पेपर लीक हो चुके हैं और कॉन्स्टेबल भर्ती के पेपर लीक के तार दूसरे राज्य से जुड़े हुए हैं। अंतरराज्यीय मामला होने के कारण हरियाणा पुलिस इसकी जांच करने में पूरी तरह सक्षम नहीं है। जब प्रदेश के गृहमंत्री ने सीबीआई जांच की मांग की है तो उपमुख्यमंत्री सीबीआई जांच से आनाकानी क्यों कर रहे हैं। अगर सरकार की नीयत साफ है तो इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। #RajanRao #Haryana #Congress #HaryanaCongress


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static