कुआं पूजन के लिए मंदिर जा रही महिलाओं पर मदरसे की छत से हुई पत्थरबाजी
punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 07:25 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो: जिला नूंह की हाबोहवा को खराब करने वाले लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। वीरवार की शाम को भी एक ऐसी घटना घटित हो गई जो जिले में फिर से नफरत की चिंगारी को सुलगा गई। लेकिन इस बार गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। वीरवार को नूंह के कबीर मोहल्ला निवासी राम अवतार के घर में कुआं पूजन कार्यक्रम बडी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा था। दिन के समय लोगों को दावत दी गई और शाम को रिवाज के अनुसार महिलाएं कुआ पूजन के लिए मंदिर जाने लगी। जिसमें परिवार, पडोस व रिश्तेदारियों से आई हुई महिलाएं शामिल थी।
महिलाएं जब नूंह की बडी मस्जिद के पास पहुंची तो बडे मदरसे से कुछ पत्थर उनके उपर फेंके गए। लेकिन वे आगे बढ गई और मंदिर पहुंच गई। जब वे मंदिर से वापिस आ रही थी तो उसी स्थान पर फिर से महिलाओं के उपर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पर महिलाओं ने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी कि बडी मस्जिद के पास स्थित बडे मदरसे की छत से उनके उपर पत्थरबाजी हो रही है। इस पर परिजन तुरंत वहां पहुंच गए और वे पत्थरबाजों की वीडियो बनाने लगे तो आरोप है कि पत्थरबाजों ने ज्यादा पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिसमें करीब दो दर्जन महिलाएं घायल हो गई। जिनमें से 8 महिलाओं की एमएलआर भी काटी गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी नरेंद्र बिजारनियां मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मोर्चा डालकर स्थिति को काबू किया। शुक्रवार की सुबह रामअवतार पुत्र दयाराम निवासी वार्ड नंबर 11 नूंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने 3 लडकों को राउंड अप कियाः
एसपी नरेंद्र बिजारनियां ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा वीडियो फुटेज के आधार पर 3 लडकों को राउंडअप किया गया है तथा पूछताछ की जा रही है। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें तथा अपने बच्चों को शिक्षा से पहले तहजीब सिखाएं। बडी मस्जिद के इमाम मुफती जाहिद हुसैन की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
बाजार किया बंदः
घटना से नाराज होकर दुकानदारों ने नूंह बाजार को बंद कर दिया और मुख्य बाजार की सडक पर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय, एसडीएम नूंह, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, नूंह से बीजेपी के प्रत्याशी रहे जाकिर हुसैन, तैयब हुसैन घासेडिया, सरदार जीएस मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल समेत प्रमुख लोगों ने मौके पर पहुंच कर दुकानदारों को समझाया और बाजार खोलने की अपील की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद दुकानदारों ने बाजार खोल दिया।
मामले को दिया जा रहा अलग रंगः
इस घटना को बडे ही चालाकी से जानबूझकर अंजाम दिया गया। अब इसे नाबालिग बच्चों द्वारा खेल-खेल में की गई घटना बताकर गंभीरता को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद पीडित परिजनों व महिलाओं से मिलने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के हरियाणा प्रांत संयोजक पवन कुमार ने कहा कि अभी 31 जुलाई की घटना के जख्म भरे भी नहीं थे कि फिर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। जो सीधे तौर पर एक बडी साजिश है। यहां के हिंदूओं पर प्रताडना कर उन्हें यहां से पलायन करने के लिए मजबूर करना इस पूरे एजेंडे के पीछे षडयंत्र कार्य कर रहा है। अब बच्चों द्वारा की गई घटना बताकर इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जाएगा। संभवतः कुछ बच्चों को पेश भी करेंगे ताकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और उनका षडयंत्र कामयाब हो जाएगा।
बडी मस्जिद व मदरसे को किया जाए धराशायीः
वीएचपी के प्रांत संयोजक पवन कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बडी मस्जिद और मदरसे को अतिक्रमण करके बनाया गया है। मदरसे और मस्जिद के बीच की सडक के उपर छत डाल कर उस पर भी कब्जा कर लिया गया है। अतीत में यह मस्जिद छोटी सी जगह में हुआ करती थी, लेकिन धीरे-धीरे करके काफी जगह को घेर लिया गया है। यदि कोई मंदिर भी अवैध तरीके से बना हुआ है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो और यदि मस्जिद भी अवैध है तो उसे भी गिराया जाए। साथ ही इस प्रकार के संस्थानों में इस तरह की नफरती शिक्षा जो दे रहा है उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।