गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 2 शिफ्टों में शिक्षा पा सकेंगे छात्र

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 09:39 PM (IST)


गुड़गांव ब्यूरो : रोजगार करते हुए नियमित रुप से विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने 2 शिफ्टों में शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। प्रात: व सायं की शिफ्टों में छात्र-छात्राओं को उनकी पसंद के अनुसार शिफ्टों में शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारों का कहना है कि गुडग़ांव के एकमात्र गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने यह नई सुविधा छात्रों को देने के लिए विश्वविद्यालय में 2 शिफ्टें चलाने का निर्णय लिया है। जिले के किसी सरकारी संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रों को इस तरह की पहली बार ही सुविधा मिल सकेगी।

अभी तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर को एक ही शिफ्ट में चलाया जा रहा था। 2 शिफ्टें हो जाने से जो छात्र कहीं रोजगार भी कर रहे हैं और वे शिक्षा भी ग्रहण करना चाहते हैं, शिफ्टों के अनुसार वे नियमित रुप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जानकारों का कहना है कि 6-6 घंटे की दोनों शिफ्ट होंगी। वर्तमान में साढ़े 9 से सायं 5 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन 2 शिफ्ट हो जाने से प्रात: 8 बजे से 2 बजे तक पहली व अपराह्न 2 बजे से सायं 8 बजे तक दूसरी शिफ्ट में कक्षाएं लगेंगी। कोरोना महामारी के कारण वर्तमान में शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। इस योजना को कार्य रुप देने के लिए बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि छात्रों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static