भविष्य की नींव गढ़ रही नई पीढ़ी : जीएल शर्मा

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 07:20 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): शिवाजी नगर के सरकारी स्कूल में खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 13 प्रदर्शनी (मॉडल) को विजेता के तौर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया। प्रदर्शनी के समापन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि स्कूल पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

जीएल शर्मा ने प्रतिभागियों की ओर से बनाए गए मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी नई पीढ़ी नई संभावनाओं और योजनाओं को समझ बेहतर भविष्य की नींव गढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। आने वाले समय में अंतरिक्ष में भारत की पहुंच आसन होगी। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभाकामनाएं दी और दूसरे प्रतिभागियों को भव्ष्यि में और बेहतर करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर उनके साथ अर्जुन मंडल के पूर्व अध्यक्ष महेश वशिष्ठ, खंड शिक्षा अधिकारी शील कुमारी, प्राचार्या अंजना ढींगरा, रेनू चावला, आनंद बाला, मीनाक्षी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, मोनिका, ज्योति, निशा सहित स्कूूल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static