हरियाणवी लोक गायक के घर में खड़ी गाड़ी का फास्टैग से कटा टोल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 08:20 PM (IST)


गुडग़ांव, ब्यूरो: शहर में साइबर क्राइम या ऑन लाइन ठगी, इन मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। नया मामला गुडग़ांव में रहने वाले हरियाणवी लोक गायक जोगेंद्र मलिक से जुड़ा हैं। जिनकी शिकायत के मुताबिक उनकी वैगनआर कार घर में खड़ी थी और उनके फास्टैग से दो टोल पर भुगतान कट गया। मोबाइल पर मिले मैसेज के बाद जोगेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। शांति नगर कालोनी में रहने वाले जोगेंद्र ने बताया 11 दिसंबर को उनकी कार घर में खड़ी थी। उनके मोबाइल पर पहले श्रीनगर टोल से मैसेज आया फिर बाद में महाऊन टोल प्लाजा से रकम कटने का मैसेज आया, जिसे देख उन्हें हैरानी हुई। बैलेंस देखा तो दो बार में करीब छह सौ रुपये कट चुके थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static