सच्चे देश भक्त विपिन रावत को अश्रु पूर्ण दी गई श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:20 PM (IST)


गुडग़ांव, (ब्यूरो) पहली गोली हमारी नहीं होगी....पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं कर पाएंगे। -यह कहने वाले एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में विपिन रावत सदैव याद किए जाएंगे। हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत (डीडीएस), उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के निधन पर खांडसा रोड में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल विपिन रावत समेत अन्य लोगों की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर और उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने कहा कि इस हादसे से हम मर्माहत हैं।

जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे, जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। वहीं बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विपिन जायसवाल ने कहा कि,  जनरल बिपिन रावत ने अपने शानदार कैरियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना पदक, विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई सम्मान हासिल किए। उन्होंने कई कठिन सैन्य जरूरतों के वक्त चुनौतियों को सफलता में बदलने का अद्भुत काम किया। जनरल बिपिन रावत के निधन से भारत माता ने एक सच्चा सपूत खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। शोक सभा में अध्यक्ष एवं संस्थापक रणधीर राय, संरक्षक संदीप सिंह, अजय यादव, कोषाध्यक्ष राजेश, सहायक महासचिव ओमप्रकाश, संयोजक हरिवंश मौर्य सलाहकार अनुज सिंह मीडिया प्रभारी दिलीप गुप्ता रणधीर सिंह अशोक कुशवाहा एवं बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के विपिन जायसवाल, परशुराम सिंह, कपलिदेव, विनोद राय, रंजीत सरदार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static