क्या ईवीएम के उलझनों को दूर करेगी सरकार : वशिष्ठ गोयल

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 08:48 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): देश में तीन कृषि कानून रद्द करने के मामले में प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए नव जन चेतना मंच ने मोदी सरकार के सामने एक नया मुद्दा रखा है। नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रधानमंत्री के कार्यालय को एक पत्र भेजा है जिस पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि देश में होने जा रहे आगामी 5 प्रदेशों के चुनाव सरकार बैलेट पेपर से कराए, क्योंकि विपक्ष मैं बैठे विभिन्न पार्टियों ने देश के लोगों में ईवीएम और बैलट पेपर के बीच एक ऐसा संशय पैदा किया है जिससे देश के बहुत से समुदायों या कहें करोड़ों लोगों को ऐसा लगता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।

श्री गोयल ने कहा कि ईवीएम के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है या नहीं यह तभी साफ होगा जब कुछ बड़े चुनाव ईवीएम से ना करा कर बैलेट पेपर से कराया जाए साथ ही वहीं चुनाव वैलेट पेपर के साथ ईवीएम से भी कराया जाए। ईवीएम और बैलेट पेपर से एक साथ चुनाव कराकर दोनों की मतगणना में अगर कोई अंतर है तो उसे जनता के सामने रखा जाए, जिससे जनता के बीच पैदा हुए ईवीएम मशीन के संशय को दूर किया जा सके। वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि जब अमेरिका जैसे सैकड़ों देश बैलेट पेपर से अपने देश का चुनाव करा सकते हैं तो भारत क्यों नहीं। यहां तो तो पहले से ही बैलेट पेपर पर चुनाव होता रहा है। वशिष्ट कुमार गोयल ने सवाल किया कि मोदी सरकार को अगर ईवीएम से चुनाव को जारी रखना है तो एक बार बैलट पेपर और ईवीएम दोनों से दो मतदान क्यों ना कराए जाएं, क्योंकि जो मतदाता मतदान करने जाएगा वह बैलट पेपर के साथ ईवीएम में भी अपना मत दे सकता है। ऐसे में दोनों माध्यमों से पडऩे वाले मत से और आने वाले डिफरेंस से साफ हो जाएगा कि ईवीएम मशीन सही है या सही में देश का ईवीएम पर हो रहा संशय सही है। नव जन चेतना मंच के संयोजक ने कहा कि अभी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर यह मांग रखी है। इस मांग को पूरी कराने के लिए वह जल्द ही बड़े पैमाने पर आंदोलन की शुरुआत करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static