पहलवान बिजेन्द्र सिंह ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिये किया सचेत

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 08:37 PM (IST)


तावडू, 2 सितम्बर : भारत नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान बिजेन्द्र सिंह ने नगर के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय परिसर में पहुंच छात्रों को नशे से दूर रहने के लिये सचेत किया और नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।

पहलवान बिजेन्द्र ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण की मेहत्ता के विषय में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा करने से परिवार के परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच जाते हैं और नशा करने के पश्चात मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। कितनी ही बार तो नशेडिय़ों को गंदी नाली में बेसुध पड़े हुए देखा जा सकता है। वो नशा मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पहलवान बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि हमारी भावी पीढ़ी नशा से दूर रहती है तो निश्चित ही बच्चों का एवं देश का भविष्य भी उज्जवल होगा। विद्यालय के प्राचार्य अजीत सहरावत ने कहा कि आधुनिक परिपेक्ष्य में नैतिक मूल्यों का होना अति आवश्यक है जो भविष्य का आधार है। छात्रों को नशे की लत से दूर रहना चाहिये। इस अवसर पर राजकुमार  सतीश शास्त्री घनश्याम रजत कुमार आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static