CM खट्टर ने PM मोदी को दी जानकारी, हरियाणा में 1 दिन में 1.6 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर पीएम मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा में सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव चलाई गई। इस दौरान अब तक 7.50 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।



मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी मुख्यंत्रियों के साथ हुई बैठक में जानकारी दी कि  बीते सोमवार को प्रदेश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 1.6 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई।  प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट दर 93 प्रतिशत हो गई है,  इसके साथ प्रतिदिन टेस्टिंग दर भी बढ़ाई जाएगी। 


सीएम खट्टर ने बताया कि मास्क ना पहनने वालों पर  सख्त कार्रवाई की जा रही  है।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने की आमजन से अपील की कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। लोग अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल और सरकार द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं। खट्टर ने बताया कि हरियाणा में सप्ताह में दो दिन मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव चलाया जाएगा। मेगा सोमवार और मेगा मंगलवार को होगा कोरोना का विशेष टीकाकरण होगा। 



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static