हरियाणा पुलिस की STF काे मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपये की 1 किलो हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 02:15 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): काेराेना वायरस के खाैफ के बीच हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स काे बड़ी सफलता हाथ लगी है।  एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ ब़डी कार्रवाई करते हुए हिसार जिला से मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके साथ पुलिस ने इस सिलसिले में एक वाहन को भी जब्त किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हिसार जिले के गांव खेदड़ निवासी अश्वनी तथा पाबड़ा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। आरोपियों को एसटीएफ हिसार की एक टीम ने नाकाबंदी करके नजदीक बरवाला पुलिस थाने से काबू किया है।

एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकांबदी कर हरियाणा नंबर की बोलेरो जीप से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ड्रग-पैडलिंग के इस रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static