40 परीक्षा केंद्रों पर 10 उड़नदस्तों ने किया निरीक्षण, पकड़े 6 नकलची

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 11:38 AM (IST)

 

हिसार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा ली गई। परीक्षा के दौरान 10 उड़नदस्ता टीमों ने करीब 40 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर 6 परीक्षार्थियों के यूएमसी बनाए। एचबीएसई की डेटशीट के अनुसार 15 अप्रैल को 12वीं कक्षा के केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी व लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी।

बुधवार को हुई 10वीं व 12वीं की परीक्षा के दौरान चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 4 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर 2 यूएमसी बनाए। एसडीएम हिसार की फ्लाइंग टीम ने 4 परीक्षा केंद्रों का चेक किए व 4 यूएमसी बनाए। इनमें एक यूएमसी एचएयू स्थित राजकीय विद्यालय व 3 यूएमसी जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static