असुविधा: 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के रूट में भी परिवर्तन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 09:43 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जोधपुर मंडल के अधीन आने वाले मेडता रोड-डेगाना ट्रेक के दोहरीकारण के काम के चलते इंटरलाकिंग का काम पांच जनवरी तक किया जाएगा, जिसके चलते रेवाड़ी के रास्ते जोधपुर से चलने वाली व आने वाली ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए रद्द किया गया गया है। वहीं कई के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। 

उत्तर पश्चित के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि साप्ताहिक को 21 दिसंबर को, दिल्ली सराय-जोधपुर साप्ताहिक को 22 दिसंबर, जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक को 23 दिसंबर, दिल्ली सराय-सीकर द्वि साप्ताहिक को 24 सितंबर, सीकर-दिल्ली सराय द्वि साप्ताहक को 24 दिसंबर, दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि साप्ताहिक 24 दिसंबर, जोधपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन एवं रेवाड़ी-जोधपुर प्रतिदिन 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन 23 से 29 दिसंबर तक, दिल्ली सराय-जोधपुर 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

वहीं जोधपुर-हिसार प्रतिदिन, हिसार-जोधपुर प्रतिदिन 14 से 31 दिसंबर तक जोधपुर-डेगाना स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि साप्ताहिक 26 जनवरी को जयपुर-रींगस-सीकर-चूरु-बीकानेर मार्ग से और बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि साप्ताहिक 25 दिसंबर को बीकानेर-चुरू-सीकर-रींगस-जयपुर मार्ग से चलेगी। वहीं ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन 18 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बीकानेर-फलौदी-जोधपुर मार्ग से, बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जोधपुर-फलौदी-बीकानेर मार्ग से चलेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static