मिष्ठान भंडार पर डकैती डालने के मामले में 10वां आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:42 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : चांद छोली वाली गली में स्थित गुरु नानक मिष्ठान भंडार पर डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अभी तक पुलिस 9 आरोपित युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

बता दें कि बीते 11 अगस्त को गुरु नानक मिष्ठान भंडार पर कुछ युवकों ने हमला करते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। युवक मिष्ठान भंडार के मालिकों पर हमला कर 60 हजार की नकदी, सोने की चेन व अन्य सामान लूट ले गए। इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने प्रिंस धन्नु को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से कोर्ट ने आरोपित युवक का दो दिनों का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। पुलिस ने रिमांड मिलते ही मामले में गिरफ्तार युवक से पूछताछ करनी शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static