जमीन का एग्रीमेंट कर हड़पे 12 लाख रुपए, पुलिस ने शिकायत के आधार पर किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 08:47 AM (IST)

पलवल (ब्यूरो) : कैंप थाना अंतर्गत जमीन का एग्रीमेंट कर 12 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने दूसरे के नाम जमीन का एग्रीमेंट कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मां-बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार हुडा सैक्टर दो निवासी पूजा सहरावत ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने गुरुग्राम निवासी नीलम गिरधर व उसके बेटे विनय गिरधर व हिमांशु गिरधर से 135 वर्ग गज का प्लॉट खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था। नवंबर 2020 में प्लॉट का सौदा 45.60 लाख रुपये में तय हुआ था। एग्रीमेंट के दौरान उसने नकद व चैक द्वारा 12 लाख रुपये का भुगतान किया। रजिस्ट्री का समय होने पर कहा गया तो उन्होंने कुछ समय मांगा। उसके बाद आरोपी एनओसी देने के नाम पर टाल मटोल करते रहे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आरोपियों ने प्लॉट का एग्रीमेंट गांव यादुपुर निवासी मीनू के नाम कर दिया। विरोध जताने पर आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static