हरियाणा में मजाक बनी बोर्ड की परीक्षाएं, 12वीं का पेपर एक बार फिर हुआ लीक(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 05:10 PM (IST)

गोहाना(सुनील): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तीन मार्च से शुरू हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक तरह से मजाक बनती जा रही है। नकल और पेपर लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर व्हाट्सएप के माध्यम से लीक हो गया। जिसके बाद खुलकर नकल चली। पेपर किस सेंटर से लीक हुआ है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। 

गोहाना में नकल कराने वाले युवकों की मंडली सेंटर की कुछ दूरी पर ही नजर आई। यहां नकल का पहला मामला नहीं है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन अभी तक इस पर रोक नहीं लगा पाया है। हालांकि पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के बहार पुलिस सुरक्षा को बड़ा दिया है। लेकिन प्रश्र पत्र लीक होना एक तरह से सिस्‍टम पर सवालिया निशान लगा रहा है। 

बता दें कि इससे पहले भी पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन बोर्ड यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर चूक कहां हो रही है। अब तक हुई सभी परीक्षाओं के पेपर आउट होने का यह अपने आप में रिकार्ड बन गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि हर पेपर आउट हो रहा हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static