विदेश भेजने के नाम पर 14.60 लाख रुपये हड़पे, मां-बेटे पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 09:42 AM (IST)

अंबाला:  शहर की जग्गी कॉलोनी निवासी युवती से कनाडा भेजने के नाम पर 14.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित सीमा ने बताया कि शारदा नगर निवासी जसबीर कौर और उसके बेटे विक्रम के साथ उनका लेन-देन था। विक्रम कनाडा में एनआरआई है और अंबाला में आता रहता है। उसने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उसे 20 लाख रुपये में कनाडा भेजने का लालच दिया। उसने 13 लाख 40 हजार रुपये एडवांस दे दिए। इसके बाद एक लाख 20 हजार रुपये दिए।

इतनी राशि लेने के बाद दोनों मां-बेटा विदेश भेजने में आनाकानी करने लगे। आरोप है कि अब दोनों जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने शिकायत में बताया कि मां-बेटे ने राम नगर सिटी निवासी पुरुषोत्तम पुत्र कस्तूरी के साथ भी धोखाधड़ी की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static