कैंसर केंद्र के उद्घाटन से लेकर अब तक 20 दिनों में जांच हेतु 1600 मरीजों का हो चुका है पंजीकरण

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 06:41 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में अम्बाला छावनी स्थित नागरिक अस्पताल इंडोस्कोपी, ईआरसीपी और क्लेनोस्कोपी करने वाला पहला अस्पताल है तथा यहां पर बॉयप्सी की रिपोर्ट भी 48 घंटे के अंदर उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह बात मंगलवार नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में बनाए गये अटल कैंसर केयर केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान कही।  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार अटल कैंसर केयर केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उपस्थित चिकित्सकों से कैंसर रोग से सम्बन्धित मरीजों को यहां पर जो उपचार दिया जा रहा है, उसकी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों से यहां इंस्टाल की गई इंडोस्कोपी की मशीन की जानकारी ली।

सिविल सर्जन डा कुलदीप सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया कि सम्बन्धित मशीन इंस्टोल हो चुकी है और जल्द ही इसका डैमो कर लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ओ.टी. रूम, लिनियर एक्सीलेटर, इंडोस्कोपी कक्ष, मोल्ड कक्ष व अन्य चिकित्सा संबधी कक्षों में जाकर चिकित्सकों द्वारा कैंसर रोग से सम्बन्धित जो उपचार किया जा रहा है उसकी जानकारी हासिल की।

सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि लिनियर एक्सीलेटर तकनीक के माध्यम से जिसमें थैरेपी का कार्य किया जाता है उससे संबंधित यहां पर 27 मरीज आ चुके हैं और अटल कैंसर केयर केन्द्र में गत 9 मई को उद्घाटन के बाद से अब तक 20 दिनों में 1600 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों से अटल कैंसर केयर केन्द्र में कैंसर रोग से सम्बन्धित आने वाले मरीज को यहां पर आने पर उपचार से संबंधित क्या-क्या प्रक्रिया की जाती है, उसकी भी जानकारी ली। मोल्ड कक्ष में जाकर कैंसर रोग से सम्बन्धित जो उपचार किया जाता है उसकी भी जानकारी ली। यहां पर उपस्थित चिकित्सक डॉ चौहान ने भी उपचार से संबंधित तमाम प्रक्रिया बारे स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यहां पर एक ही छत के नीचे सम्बन्धित मरीज का कार्ड बनाने, रजिस्ट्रेशन करने, रोग से सम्बन्धित जांच करने का कार्य करते हुए उसका उपचार किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य मंत्री को यह भी बताया कि अटल कैंसर केयर केन्द्र में लखनऊ पीजीआई एवं दूसरे राज्यों से भी मरीज यहां आकर अपना उपचार करवा रहे हैं। यहां बता दें कि 9 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अटल कैंसर केयर केन्द्र का उदघाटन किया था। 

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि यहां प्रतिदिन 80 से 100 मरीजों की ओपीडी हो रही है। अगले सप्ताह 6 मरीजों के मेजर ऑपरेशन होने हैं। उन्होंने बताया 21 मरीजों का लीनियर स्क्लेटर पर इलाज किया जा चुका है मंगलवार को ब्रेकिथेरेपी विधि से पहले मरीज का इलाज किया गया है। 

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह, पीएमओ डा राकेश सहल, डॉ विनय गुलाटी, डॉ चौहान, डॉ हितेष, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, सुरेन्द्र तिवारी के साथ-साथ अन्य चिकित्सक  मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static