कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए हरियाणा में चलाई जाएंगे 181 स्पेशल बसें

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 11:40 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में छात्राओं के लिए 181 स्पेशल बस चलाने जा रही है। हाल ही में गठबंधन की सरकार ने नोटिस जारी किया है कि कॉलेजों में पढऩे वाली छात्राओं के लिए स्पेशल बसें लगाई जाएगी। जिससे प्रदेश की बेटियों को कॉलेज में आने-जाने में सुविधा मिलेगी और वे अपनी शिक्षा से वंचित नही रहेंगी।

भिवानी के इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया है और कहा कि सरकार का यह एक अच्छा फैसला है। जिला अध्यक्ष ने बताते हुए कहा कि हरियाणा के जिन कॉलेजों में छात्राओं को आने जाने के सुविधा नहीं है, विशेषकर उन कॉलेजों और उन क्षेत्रों में ये बस मुहैया करवाई जाएगी।

PunjabKesari, Haryana

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में नोटिस जारी कर दिए गए कि जिन छात्राओं को आने-जाने में समस्या है, वे अपने गांव का नाम ओर बस में उतरने व चढऩे के स्थान व समय कॉलेज में दर्ज कराए, जिसके बाद सभी कॉलेजो की यह सूची पंचकूला हैडऑफिस भेजी जाएगी। यह प्रकिया पूरी होते ही 181 स्पेशल बसें छात्राओं के लिए सड़कों पर चलाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static