कोरोना का कहर बरकरार: पॉजिटिव पाए गए एक ही स्कूल के 19 छात्र, 3 दिन बंद रहेगा स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 04:56 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्द्र): कोरोना संक्रमण की जंग में अब लोग लापरवाह जो चुके है। बढ़ती  सर्दी के असर के कारण कोरोना संक्रमण अब रफ़्तार पकड़ने लगा है। रेवाड़ी जिला के गांव कुंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय कुंड के 34 बच्चों में से 19 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह सभी बच्चे कुंड स्थित पालड़ा गांव के रहने वाले है। 34 बच्चों में से अभी 19 बच्चों की ही कोरोना रिपोर्ट आई है जोकि सभी पॉजिटिव होने के बाद बच्चों के परिजनों की भी जांच की जा रही है साथ ही गांव में सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइज किया जा रहा है।

नॉडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि लोगों को बार बार कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे है जिसकी वजह से कोरोना फ़ेलता जा रहा है। उन्होंने लोगों से एक अपील के माध्यम से लोगों को दो गज की दूरी और मास्क लगाना ज़रूरी वाले फ़ॉर्मूले को अपना को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static