युवकों ने छोड़ी इंजीनियरिंग की नौकरी, लगाई बिरयानी की रेहड़ी, अब कमा रहे लाखों(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 03:13 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा के सोनीपत में 2 युवाओं ने रोजगार समस्या का समाधान निकाला है।  यहां के दो युवाओं ने इंजीनियरिंग की नौकरी ठुकरा कर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है। यह दोनों सोनीपत शहर में अलग-अलग जगह वेज बिरयानी की रेहडी लगाते हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं जो आज के युवाओं के लिए एक मिसाल भी पेश कर रहे हैं।
PunjabKesari

इंजीनियरिंग वेज बिरयानी नाम से रेहड़ी लगाने वाले दोनों युवाओ का कहना है कि इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर नौकरी ज्वाइन की थी ,लेकिन वहां पर उन्हें सैलरी बहुत कम मिलती थी। इसीलिए उन दोनों ने नौकरी छोड़ दी और दोनों साथ ही अब सोनीपत शहर में इंजीनियर वेज बिरयानी नाम से रेहड़ी लगाते हैं। इससे वह लाखों रुपए कमा रहे, जिससे वह संतुष्ट हैं और लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं उनकी बिरयानी सोनीपत शहर में अलग-अलग जगह वह खुद ही उपलब्ध करवा रहे हैं और लोगों के बीच में जाकर अपनी बिरयानी के खासियत ये युवा खुद लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

PunjabKesari

इन दोनों का कहना है कि लोगों को इनकी बिरयानी बहुत पसंद आ रही है और यही कारण है कि यह हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह सभी युवाओं को यही कहना चाहते हैं कि बेरोजगारी समस्या तो है लेकिन इसका समाधान भी वह खुद ही निकाल सकते हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static