शहर की सफाई पर रोजाना 2 लाख 36 हजार रुपये खर्च, फिर भी जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 01:09 PM (IST)

पलवल(दिनेश):  पलवल शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सके इसके लिये नगर परिषद द्वारा एक साल का सफाई का टेंडर निजी कम्पनी को 8 करोड़ 54 लाख रुपये में दे दिया गया ताकि डोर टू डोर कलैक्शन कर सहर को साफ़ सुथरा बनाया जा सके  लेकिन प्रतिमाह 71 लाख रुपये खर्च होने के वाबजूद भी सहर की सफाई नहीं हो पा रही है जगह -जगह कूढे के ढेर लगे हैं एक हफ्ते में या तीन -चार दिन में कूड़े का डोर -टू डोर कलेक्शन हो रहा है जिससे लोगों ने नालों को ही कूढे डंपिग स्टेशन बना दिया है जब इस बारे में पलवल की एसडीएम वैशाली सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सफाई कम्पनी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना किया था जल्द ही डम्पिंग स्टेशन बनाकर सहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा  

 घर -घर से कूडा उठाने और सहर की सफाई के लिए नगर परिषद द्वारा ये टेंडर जनवरी 2021 को क्लासिक मेनपॉवर एंड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज कम्पनी को पलवल जिले की नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता के कार्यकाल में दिया गया था लेकिन करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजदू भी पलवल शहर अपनी बदहाली पर रो रहा है लोग परेशान हैं पहले तो में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए एक गाड़ी पर ड्राइवर के साथ हेल्पर भी होता था लेकिन अब हेल्पर तो दिखाई ही नहीं देते लोग अपने आप गाड़ी में कूड़े को डालते हैं और कुडा उठाने वाली ये गाड़िया किसी कालोनी में तो एक -एक हफ्ते तक दिखाई ही नहीं देती और कई जगहों पर तीन से चार दिनों बाद कूड़ा लेने पहुंचती हैं ये हम नहीं पलवल सहर के लोग और सहर में जगह -जगह पड़े कूड़े के ढेर बता रहे हैं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static