ATM व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 11:03 AM (IST)

भिवानी : पुलिस ने ए.टी.एम. व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों से पूछताछ में ए.टी.एम. व ऑनलाइन फ्रॉड के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

गांव धारेड़ू निवासी नीरज 20 जून को दादरी गेट स्थित एस.बी.आई. के ए.टी.एम. से पैसे निकालने आया था। इस दौरान ए.टी.एम. कक्ष में मौजूद एक युवक ने ट्रांजैक्शन कैंसिल करने के बहाने से उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल कर उसके खाते से धोखाधड़ी कर 74,500 रुपए निकाल लिए। नीरज ने घटना की शिकायत जैन चौक चौकी पुलिस को दी। जैन चौक चौकी के उप-निरीक्षक गौरव ने धोखाधड़ी कर ए.टी.एम. से पैसे चोरी व ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में 2 आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पलवल निवासी आजाद व असलम के रूप में हुई। पुलिस मामले में संलिप्त आरोपी गांव गाघोत निवासी अनवर को 16 अक्तूबर को गिरफ्तार कर चुकी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static