सोनीपत में कोरोना से 2 बुजुर्गों की मौत, कुल 13 मौतें, 39 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 08:38 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): सोनीपत जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो बुजुर्गों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 39 नए मामलों की पहचान की गई है, जो जिले के अलग-अलग इलाकों से हैं। जिले के सुजान सिंह पार्क, मॉडल टाउन निवासी वयोवृद्ध 80 वर्षीय कशलेश किशोर तथा भुर्री गांव के 62 वर्षीय वृद्ध रमेश कुमार की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने माना है कि दोनों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

इस प्रकार सोनीपत जिला में कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 1061 पर पहुंच गया है।  आज 24 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।

जिला उपायुक्त पूनिया ने बताया कि नए कोरोना पोजिटिव मामलों में 13 महिला मरीज भी शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नये संक्रमितों में अनाज मंडी में एक ही परिवार के चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार में 57 वर्षीय बुजुर्ग सहित 21 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक तथा 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। सेक्टर-12 के पार्ट-2 में भी एक परिवार के तीन व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिले हैं, जिनमें 38 वर्षीय युवक सहित 7 वर्षीय बालक व 11 वर्षीय लड़का शामिल है। जवाहर नगर में एक परिवार में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं, जिनमें 36 वर्षीय महिला व 43 वर्षीय महिला शामिल है। 

गांव राठधना में माँ-बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। माता की आयु 28 वर्ष बताई गई है, जिनका 8 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित मिला है। राठधना में 30 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्याऊ मनियारी में भी माँ-बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, यहां 27 वर्षीय महिला व उनका 8 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले। 

उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत बहालगढ़ में 26 वर्षीय युवक, मिमारपुर में 25 वर्षीय युवक, अगवानपुर में 26 वर्षीय युवक, गन्नौर में 60 वर्षीय वृद्ध महिला, रोहट में 26 वर्षीय महिला, धतूरी में 50 वर्षीय महिला, महलाना में 76 वर्षीय वृद्ध महिला, मछरौला में 61 वर्षीय वृद्ध महिला व 29 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

शहरी क्षेत्र में मिले अन्य नये पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-23 में 70 वर्षीय वृद्ध, जमालपुरा में 73 वर्षीय वृद्ध, इंदिरा कालोनी में 42 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-12 में 50 वर्षीय महिला व 39 वर्षीय युवक, सिगनस अस्पताल के ऑफिसर क्वार्टरों में 32 वर्षीय युवक, पुरखास अड्डा सोनीपत निवासी 38 वर्षीय महिला, सिक्का कालोनी में 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बस अड्डा सोनीपत के निकट 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।

इनके अलावा कुछ नए पॉजिटिव मामलों की कांटैक्ट ट्रेसिंग समाचार लिखे जाने तक जारी थी। इनमें 30 वर्षीय युवक, 70 वर्षीय वृद्ध महिला, 26 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय युवक तथा 36 वर्षीय युवक और 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static