CM की रैली में से वापिस लौट रहे PTI टीचर्स का हुआ एक्सीडेंट, 1 की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 10:03 AM (IST)

गोहाना(सुनील): बरोदा हलके के गांव बुटाना से मुख्यमंत्री खट्टर की रैली से वापस लौट रहे तीन पीटीआई टीचरों की गाड़ी संतुलन बिगड़ने कारण सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें से 1 पीटीआई टीचर की मौत हो गई और   कार चालक सहित दो पीटीआई टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर की बरोदा हलके के गांव बुटाना में चुनावी जनसभा थी। मृतक सहित सभी घायल जिला दादरी के रहने वाले है  जोकि सीएम चुनावी जनसभा को सुनने के लिए दादरी से  हल्का बरोदा में आये हुए थे।  

पुलिस जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया आज देर शाम को तीन पीटीआई टीचर गांव बुटाना से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली से वापिस कार में आ रहे थे। इसी दौरान गोहाना के पास बने डिवाइडर संतुलन बिगड़ने के कारण टकरा गई जिसमें एक पीटीआई टीचर की मौत हो गई दो पीटीआई टीचर व् कार चालक घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।  मृतक का नाम हनुमत है जो पीटीआई टीचर।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static